महाराष्ट्रमुंबई शहररत्नागिरीशहर और राज्य कोविड-१९ महामारी से जंग हेतु ‘जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान’, नानीजधाम ने दिया १ करोड़ २ लाख रुपए का अनुदान 6th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this दत्ता भडकवाड (निवासी उपजिलाधिकारी रत्नागिरी को चेक सौपतें हुए रत्नागिरी: ‘जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान’ नानीज धाम (महाराष्ट्र) ने ३० अप्रैल को पीएम केयर्स में ५२ लाख का अनुदान किया। संस्थान महाराष्ट्र के रिलीफ फण्ड में भी ५० लाख का अनुदान दे चुकी है। साथ ही नानीज धाम के जगतगुरु नरेंद्राचार्य के आदेशानुसार कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में बेसहारा व गरीबों में खाद्य पदार्थों का वितरण किया जा रहा है।जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान, नानीजधाम का यह योगदान समाज के प्रति सराहनीय है। जगद्गुरु ने पूरे समाज को इस आपदाकाल की स्थिति से उबरने की प्रार्थना की है। श्री स्वामी जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज (फाइल फोटो) स्वामीजी ने वर्तमान में कोविड-१९ के खिलाफ जंग में शामिल तमाम डॉक्टरों, उनके स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पुलिस विभाग एवं अन्य सरकारी विभाग जैसे पानी, बिजली विभागों की नि:स्वार्थ सेवा की उनके ट्विटर handle@Jagadguru पर प्रशंसा की।बता दें कि जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान, नानीजधाम की स्थापना १९९४ में हुई थी और तबसे यह संस्थान सामाजिक कार्य व कल्याणकारी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कृत संकल्पित है। Post Views: 283