दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले में 10 लोग गिरफ्तार 12th February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले में 10 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने यह जानकारी दी है। 6 फरवरी को दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में ऐनुअल फेस्ट के दौरान बाहरी लोगों ने घुसकर छात्राओं के साथ छेड़खानी की थी। इसके बाद छात्राओं ने 9 फरवरी (सोमवार) को अपना विरोध दर्ज कराते हुए प्रदर्शन किया था और हौजखास थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।डीसीपी ठाकुर ने बताया, हौजखास पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में 11 से ज्यादा टीमें काम कर रही हैं। जो भी टेक्निकल डीटेल्स उपलब्ध हैं, उन्हें देखा जा रहा है। पुलिस की टीम संदिग्धों की पहचान के लिए एनसीआर के अलग-अलग शहरों में जा रही हैं। जांच टीम ने गार्गी कॉलेज प्रशासन से भी बातचीत की है।पुलिस के अनुसार, जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। ये एनसीआर की सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के छात्र हैं। सीसीटीवी से पता चलता है कि ये सभी कॉलेज में जबरदस्ती घुसे और कॉलेज के गेट को तोड़ डाला।बता दें कि छात्राओं ने हौजखास पुलिस थाने में आईपीसी के सेक्शन 452, 354, 509 और 34 के तहत केस दर्ज कराया था। पुलिस का कहना है कि कई सारे लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है और कई संदिग्धों की पहचान भी कर ली गई है। जांच टीमें लगातार कॉलेज प्रशासन से संपर्क में है और जांच जारी है। Post Views: 195