गुजरातब्रेकिंग न्यूज़ गुजरात: राज्यपाल से मिले भूपेंद्र पटेल, सरकार बनाने का दावा किया पेश 10th December 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को प्रचंड बहुमत मिली है। पार्टी लगातार सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है। 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में बीजेपी के 156 प्रत्याशी चुनाव जीत गए। कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेस 77 सीटों से सीधे 17 पर आ गई। अब सरकार बनाने की तैयारी है। भूपेंद्र पटेल ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए। भूपेंद्र पटेल और सीआर पाटिल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। इस दौरान नई मंत्रिमंडल के नामों को लेकर नेताओं के बीच चर्चा हो सकती है। भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ राज्य में नई सरकार का गठन करने के लिए राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा दिया है। भूपेंद्र पटेल सोमवार (12 दिसंबर) को शपथ लेंगे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। Post Views: 145