उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य ‘ग्राम उजाला योजना’: पुराना बल्ब जमा कर 10 रुपए में मिलेगा LED बल्ब, 3 सालों की होगी वारंटी, जल्द लें लाभ 20th March 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: ‘ग्राम उजाला योजना’ के पहले चरण की शुरुआत हो गई है। इसके तहत अब 10 रुपए में एलईडी बल्ब मिलेगा। जिसकी वारंटी 3 साल की होगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को फिलामेंट वाले पुराने बल्ब जमा करने होंगे। सरकार ने ग्राम उजाला योजना की शुरुआत विभिन्न ग्रामीण इलाकों में पांच जिलों में की है। इनमें आरा (बिहार), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), नागपुर (महाराष्ट्र) और पश्चिमी गुजरात के गांव शामिल हैं। इस योजना की शुरुआत गर्वनमेंट कंपनी ईईएसएल की ब्रांच कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड ने की है। इसमें ग्रामीणों को 7 और 12 वॉट के पांच बल्ब दिए जाएंगे। योजना के शुरुआत के मौके पर सीईएसएल ने कहा कि उपभोक्ताओं को उच्च क्षमता वाले बल्ब बेहद किफायती दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे बिजली की खपत व खर्च में कमी देखने को मिलेगी। वहीं एलईडी बल्ब का इस्तेमाल बढ़ने से कार्बन उत्सर्जन घटेगा और पर्यावरण स्वच्छ बनेगा। इस अवसर पर ईईएसएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि उजाला योजना की पहुंच हर गांव तक नहीं हो सकी, क्योंकि ग्रामीण हर एलईडी बल्ब के लिए 70 रुपये नहीं देना चाह रहे थे। ग्राम उजाला योजना के तहत वे 10 रुपये में एलईडी बल्ब प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना के तहत अधिकतम पांच बल्ब देने का प्रावधान है। सीईएसएल की सीईओ सह एमडी महुआ आचार्य ने कहा कि ग्रामीणों को रौशनी और सुरक्षा की दिशा में विकास का एक नया अध्याय है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने किया ग्राम उजाला योजना का शुभारंभकेंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह ने शुक्रवार को आरा में ‘ग्राम उजाला योजना’ का शुभारंभ किया। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की बचत कर दुधिया रोशनी बिखेरने की भारत सरकार की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में श्री सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित समारोह में इस योजना का वर्चुअल उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि आज हम ऐसा समाधान खोजने में सक्षम हुए हैं, जिसमें देश की ग्रामीण आबादी को सस्ते और उच्च गुणवत्ता वाले एलईडी बल्ब मुहैया कराकर गांवों को चकाचौंध किया जा सकता है। जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी प्रयासों में यह योजना मददगार साबित होगा। योजना से 2025 मिलियन किलोवाट ऊर्जा की बचत होगी और प्रति वर्ष कार्बन डायऑक्साइड उत्सर्जन में 1.65 मिलियन टन की कमी आएगी। यह भी कहा कि योजना के तहत ग्रामीणों को दिए जाने वाले एलईडी बल्ब से बिजली की दस गुणा बचत होगी। देश में अभी राष्ट्रीय औसत के अनुसार 21 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। लेकिन शीघ्र ही पूरे देश में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2015 में देश से वादा किया था कि एक हजार के दिनों के अंदर सभी गांवों में बिजली पहुंचाएंगे। हमने निर्धारित समय सीमा के पहले देश के सभी गांवों में बिजली पहुंचाई है। जो देश के प्रगति और विकास के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियों में शामिल है। कृषि के क्षेत्र में सिचाई के लिए एक नई योजना का शुभारंभ आरा शहर से करेंगे। जिसके लिए देश के कई राज्यों ने मांग की है। Post Views: 189