तमिलनाडुब्रेकिंग न्यूज़ चेन्नई: मारापालम में 100 फीट गहरी खाई में गिरी बस, आठ की मौत! 27 पर्यटक घायल 30th September 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this चेन्नई: तमिलनाडु के मरापलम के पास एक बस के खाई में गिर जाने से तकरीबन आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 पर्यटकों के घायल होने की खबर है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पर्यटकों की बस दक्षिणी राज्य कोयंबटूर जिले में ऊटी से मेट्टुपालयम की ओर जा रही थी। उसी वक्त अचानक यह भीषण हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में कुल 55 लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए कुन्नूर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। घायलों को एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह निकलकर आया है कि ड्राइवर ने व्हील पर से अपना नियंत्रण खो दिया था। जिसकी वजह से कुन्नूर के पास मारापालम में 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। Post Views: 157