ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर ठाणे में 27 वर्षीय व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या; पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार 16th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महनगर / ठाणे ठाणे शहर में एक विवाद के चलते 27 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजकुमार वाकचौरे ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार शाम ठाणे पश्चिम के लक्ष्मी चिराग नगर इलाके में हुए हमले के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है। शिकायत के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति दर्शन दीपक शिंदे इलाके में एक बेंच पर बैठा था, तभी चार लोगों ने उसे घेर लिया और उनमें से एक ने उसका हाथ पकड़ लिया, जबकि दूसरे ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मौके पर आरोपियों ने विक्रेताओं और आसपास के लोगों को भी धमकाया। उन्होंने बताया कि आरोपियों आर्यन गढ़ीवाल (20), तुषार निरुखेकर (24), आकाश शिंदे (28) और भाल (20) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 351 (आपराधिक धमकी) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। तुषार निरुखेकर और आकाश शिंदे को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार हैं और उनकी तलाश पुलिस कर रही है। Post Views: 10