उत्तर प्रदेशठाणेदक्षिण मुंबईमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य दीपावली पर पश्चिम रेलवे चलाएगी विशेष ट्रेनें.. 23rd October 2018 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई , दीपावली त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे कुछ और विशेष ट्रेनें चलाएगी। इनमें से मुंबई से लखनऊ और गोरखपुर के लिए विशेष किराए के साथ ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेनों के विवरण इस प्रकार.. लखनऊ के लिए विशेष ट्रेन : ट्रेन क्रमांक 09013 मुंबई सेंट्रल-लखनऊ जं. साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को मुंबई सेंट्रल से 19.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.40 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 अक्टूबर से 22 नवम्बर तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09014 लखनऊ जं.-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को लखनऊ जं. से 22.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.00 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 अक्टूबर से 23 नवम्बर तक चलेगी। इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर तथा एसी चेयरकार डिब्बे होंगे। गोरखपुर के लिए विशेष ट्रेन : ट्रेन सं. 82909 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 06.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 82910 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से 21.20 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 09.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 नवंबर से 18 नवंबर तक चलेगी। इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। बुकिंग : ट्रेन संख्या 09013 बुकिंग 24 अक्टूबर से तथा ट्रेन सं. 82909 की बुकिंग 25 अक्टूबर से सभी यात्री आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर चालू हो जाएँगी । Post Views: 187