उत्तर प्रदेशचुनावी हलचलदिल्लीदेश दुनियाशहर और राज्य दूसरी पारी में भी ‘मोदी’ भारी.. PM के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 19 मई को होगी वोटिंग 12th March 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर वाराणसी (राजेश जायसवाल) : पूर्वांचल की 13 सीटों पर छठे और सातवें चरण में मतदान किये जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतिम यानी सातवें चरण में 19 मई को वोट पड़ेंगे। लोकसभा चुनाव 2014 में भी वाराणसी में अंतिम चरण में 12 मई को वोटिंग हुई थी। बता दें कि वाराणसी जिले में 28 लाख 29 हजार 204 मतदाता हैं। लेकिन वाराणसी संसदीय क्षेत्र में लगभग 18 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वाराणसी जिले में ही चंदौली और मछलीशहर का भी हिस्सा जुड़ा हुआ है। चंदौली संसदीय क्षेत्र में वाराणसी की अजगरा एवं शिवपुर विधानसभा क्षेत्र और मछलीशहर संसदीय क्षेत्र का पिंडरा विधानसभा क्षेत्र है। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक जिले में लोकसभा चुनाव के लिए दो दिन वोट डाले जाएंगे। छठें चरण में मछलीशहर संसदीय सीट के लिए पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के वोटर 12 मई को मतदान करेंगे। वहीं सातवें चरण में चंदौली व वाराणसी संसदीय सीटों से जुड़े सात अन्य विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता 19 मई को वोट डालेंगे। पूर्वांचल में लोकसभा चुनाव दो चरणों में होगा। वाराणसी सहित आसपास के जिलों में छठें व सातवें चरण में चुनाव होंगे। छठें चरण में आजमगढ़ सदर, लालगंज (आजमगढ़), जौनपुर, भदोही व मछलीशहर संसदीय सीट पर वोटिंग होगी। वहीं, सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, बलिया, सलेमपुर, गाजीपुर, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र व राबर्ट्सगंज सीट पर वोट डाले जाएंगे। वाराणसी संसदीय क्षेत्र में जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में केवल शहर दक्षिणी, उत्तरी, कैंटोमेंट, रोहनियां व सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र आते हैं। पिंडरा विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर तथा शिवपुर और अजगरा विधानसभा क्षेत्र चंदौली संसदीय सीट से जुड़े हैं। लोकसभा चुनाव में पहली बार वाराणसी संसदीय क्षेत्र में 10504 युवा वोटर अपना सांसद चुनेंगे। जबकि पूरे जिले में पहली बार 19309 और कुल 28352 युवा मतदाता वोट करेंगे। ये सभी युवा 18 से 19 वर्ष के बीच के हैं। संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 17 लाख 96 हजार, 930 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 08 लाख 01 हजार 563 महिला और 9 लाख 95 हजार 263 पुरुष तथा 104 अन्य वोटर शामिल हैं। जबकि पिछले संसदीय चुनाव में 17 लाख 66 हजार 487 मतदाताओं ने भाग लिया था। विधानसभावार कुल मतदाता : पिंडरा – 3,47550अजगरा – 3,44480शिवपुर – 3,50243रोहनिया – 3,83068उत्तरी – 3,90243दक्षिणी – 2,84408कैंट – 4,11569सेवापुरी – 3,27643कुल वोटर – 28,39204 विधानसभा क्षेत्र- युवा मतदाता पिंडरा- 4222अजगरा – 5121शिवपुर – 3772रोहनिया – 2353उत्तरी- 2851दक्षिणी- 2448कैंट – 2291सेवापुरी – 4794कुल युवा मतदाता 28,352 आंकड़ों पर नजर : जिले में कुल मतदाता 28 लाख, 39 हजार, 204जिले में पुरुष मतदाता 15 लाख, 63 हजार, 368 जिले में महिला मतदाता 12 लाख, 75 हजार, 695 जिले में अन्य मतदाता 141 : कुल बढ़े मतदाता – 52036महिला – 26662पुरुष – 25362 सर्वाधिक महिला मतदाता कैंट विधासभा क्षेत्र में -एक लाख 82 हजार, 817सर्वाधिक पुरुष मतदाता कैंट विधासभा क्षेत्र में -दो लाख, 29 हजार, 353सबसे कम महिला मतदाता दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में -एक लाख 23 हजार 562सबसे कम पुरुष मतदाता दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में- एक लाख 56 हजार 960वाराणसी संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाता सूची से कटे नाम-39199 2014 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र के कुल वोटर-1766487 इस बार वाराणसी संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाता-17,969311819 बूथों पर डाले जाएंगे वोट 687 मतदान केंद्र हैं जिले में 8000 लोग चुनाव के मद्देनजर पाबंद 407 मतदान केंद्र संवेदनशील मेरा वोट मेरी जिम्मेदारी ! शपथ लें, वोट करें इस बार सभी बूथों पर पोलिंग के दौरान वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी हर उम्मीदवार को देनी होगी। तत्काल देशभर में चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है। Post Views: 178