उत्तर प्रदेशदिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें धारा 370 समाप्त करके मोदी ने डॉ मुखर्जी और अटलजी के सपनों को साकार किया: फडणवीस 26th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मोहन बने को ‘स्मृति सम्मान’ प्रदान करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई: जम्मू व कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति कर केन्द्र की मोदी सरकार ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को तो पूरा किया ही साथ ही भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भी इच्छाओं को पूरा किया है। यह बात विधानसभा में विपक्ष के नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कही।फडणवीस अपने आवास पर ‘दीप कमल फाउंडेशन’ के एक समारोह में बोल रहे थे। फडणवीस ने कहा कि डॉ मुखर्जी के बलिदान की वजह से उस समय की सरकार को जम्मू कश्मीर में लागू परमिट सिस्टम समाप्त करना पड़ा। उन्होने कहा कि स्वतंत्र भारत में कश्मीर को जिस तरह दर्जा दिया गया, उससे एक देश में दूसरे देश का निर्माण जैसी स्थिति बन गई थी। उन्होंने कहा कि आजादी के 73 वर्षों के बाद जब कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तो जम्मू कश्मीर के लोग तो खुश हुए ही, साथ ही दुर्भाग्य से जो हिस्सा पाक के अधीन गया, उस कश्मीर के हिस्से के लोगों को भी लगने लगा कि अब हमारा भी भाग्य खुलेगा। फोटो पत्रकार मोहन बने, को स्मृति सम्मानपिछले 7 वर्षों से बलिदान दिवस पर मीडिया के किसी विशिष्ट व्यक्ति को ‘डॉ मुखर्जी स्मृति सम्मान’ दिए जाने की परम्परा शुरु है। इस कार्य के लिए पूर्व सीएम फडणवीस ने भाजपा नेता अमरजीत मिश्र की प्रशंसा की। फडणवीस के हाथों वरिष्ठ फोटो पत्रकार मोहन बने को स्मृति सम्मान देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढ़ा ने भी डॉ मुखर्जी के सन्दर्भ में अपने विचार रखे। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अमरजीत मिश्र ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुंबई व ठाणे की 1 हजार संस्थाओं को आर्थिक सहयोग देने के संकल्प का शुभारंभ किया। ‘दीप कमल फाउंडेशन’ की ओर से ‘सखी महिला बचत गट’ को 25 हजार रूपये का चेक प्रदान करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, संस्था अध्यक्ष के अमरजीत मिश्र और साथ में मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढ़ा Post Views: 217