दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य नयी दिल्ली: साबित हो गया कि मोदी ने झूठे वादे किए थे: मनमोहन सिंह 15th December 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ’ रैली को सम्बोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि अब यह साबित हो गया है कि छह साल पहले किए गए वादे झूठे थे। उन्होंने कहा, आज से तकरीबन छह साल पहले मोदी जी ने देश की जनता को बड़े-बड़े सब्जबाग दिखलाए थे। उन्होंने जनता से वायदा किया था कि वो 2024 तक देश की राष्ट्रीय आमदनी को पांच हजार अरब डॉलर तक पहुंचा देंगे, किसानों से उन्होंने वायदा किया था कि किसानों की आमदनी 5 साल में दोगुनी कर दी जाएगी। देश के नौजवानों से उन्होंने ये वादा किया था कि हम हर साल 2 करोड़ नए रोजगार के साधन मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा, भाइयों और बहनों! अब तो ये साबित हो गया कि ये सब वायदे झूठे थे और देश की जनता को गुमराह करने के लिए उन्होंने जो भी वायदे किए, उनको पूरा करने में ये बिल्कुल नाकाम रहे हैं। छत्तीसगढ़ में एक साल में एक भी किसान ने आत्महत्या नहीं की: बघेलछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद से राज्य में एक भी किसान ने आत्महत्या नहीं की है। कांग्रेस की ‘भारत बचाओ’ रैली में बघेल ने कहा, हमारी सरकार किसानों को 2500 रुपये समर्थन मूल्य देना चाहती है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी रोक रहे हैं। फिर भी छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ न्याय होगा। उनकी जेब में 2500 रुपये आएंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अकेला राज्य है जहां किसानों को धान के 2500 रुपये दिए गए जिससे पिछले एक साल में किसी किसान ने आत्महत्या नहीं की। बघेल ने आरोप लगाया कि केवल जलाना जानते हैं केवल काटना और बांटना जानते हैं। उन्होंने कहा कि ये पूरे देश को संदेश देना होगा कि कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है और इसके नेता राहुल गांधी हैं। Post Views: 200