नागपुरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य नागपुर: खेत की झोपड़ी में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत! 7th July 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this नागपुर: रामटेक से 5 किमी की दूरी पर स्थित चोरखुमारी शिवार के भूतपूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिसिंह सोरते के खेत की झोपड़ी के पाास बिजली गिरने से झोपड़ी में बैठे तीन लोगों की जगह पर मौत हो गई। अन्य दो बच गए। घटना 6 जुलाई की दोपहर लगभग तीन बजे के बीच हुई। मृतकों में दिलीप उर्फ बंडू मंगल लांजेवार (46) डोंगरी, ट्रैक्टर मालिक तथा चोरखुमारी के पुलिस पाटील योगेश अशोक कोकण (27) और पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य मधुकर पंधराम (52) चोरखुमारी शामिल हैं। खेत मालिक हरि सिंह सोरते और मृतक मधुकर पंधराम का बारह वर्षीय पोता नेहल कुमरे बाल-बाल बचे। उनका इलाज जारी है। पानी लाने गया भीमा कोहले भी सकुशल है। हरि सिंह सोरते ने बताया कि उनके खेत में योगेश के ट्रैक्टर से कल्टीवेटर का काम शुरू था। योगेश डीजल लेकर आया था। दिलीप लांजेवार खेत में काम कर रहा था। वहीं, मधुकर पंधराम अपने पोते के साथ मवेशी चरा रहा था। अचानक गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू होते ही सभी झोपड़ी में आ गए। झोपड़ी में पांच लोग थे। बिजली गिरते ही सभी बेहोश होकर गिर गए। कुछ देर बाद मुझे होश आया, तो देखा सभी बेहोश पड़े थे। नेहाल के शरीर में हलचल थी। सभी को रामटेक कॉटेज हॉस्पिटल लाया गया। चिकित्सकों ने यहां तीनों को मृत घोषित कर दिया। रामटेक पुलिस जांच कर रही है। Post Views: 228