पालघरब्रेकिंग न्यूज़ पालघर केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग: मैनेजर की मौत; फैक्ट्री जलकर हुई ख़ाक! 21st April 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this ठाणे: महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर एमआईडीसी में भीषण आग लगी है। यह आग ‘केंबोंड कैमिकल्स’ नाम की फैक्ट्री में लगी है। फैक्ट्री में भारी मात्रा में ज्वलनशील केमिकल होने के कारण आग लगातार बढ़ती ही जा रही है। फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं आसपास फैल रहा है और वहां रहने वाले लोगों ने सांस लेने में दिक्कत होने की बात कही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आगजनी में कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर की मौत हुई है। इसके अलावा कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है। ड्रमों में लगातार हो रहे हैं धमाके तारापुर फायर ब्रिगेड के मुताबिक, दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां, दो एम्बुलेंस और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर आग बुझाने के काम में जुटी हुई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन इससे फैक्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है। आग के बाद केमिकल के ड्रमों में लगातार धमाके हो रहे हैं। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, यह लेवल 3 यानी बहुत भीषण आग है। इससे फैक्ट्री के एक बड़े हिस्से को नुकसान हुआ है। केमिकल की आग बुझाने के लिए फोम का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। इस आग को बुझाने में कई घंटे लग सकते हैं। Post Views: 210