दिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य पीएम मोदी ने गुजरात, महाराष्ट्र के लोगों को स्थापना दिवस की दी बधाई! 1st May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इन राज्यों ने देश के विकास में काफी योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि गुजरात ने कई क्षेत्रों में विशेष योगदान दिया है.उन्होंने गुजराती में किये एक ट्वीट में कहा कि गुजरात ने उपलब्धियों की नई ऊंचाइयों को छुआ है. उन्होंने कहा, …जय जय गरवी गुजरात. प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के लिए मराठी में ट्वीट किया- ‘मैं राज्य की तरक्की और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं, जय महाराष्ट्र!’ भारत को देश के विकास में महाराष्ट्र के उल्लेखनीय योगदान पर गर्व है. बांबे पुनर्गठन अधिनियम 1960 लागू होने के बाद महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों की स्थापना हुई थी. महाराष्ट्र दिनानिमित्त महाराष्ट्र राज्यातल्या बंधू- भगिनींना माझ्या शुभेच्छा. देशाच्या जडणघडणीतील महाराष्ट्राच्या भरीव योगदानाचा भारताला अभिमान आहे. येणाऱ्या काळात राज्याच्या प्रगती आणि संपन्नतेसाठी मी प्रार्थना करतो. जय महाराष्ट्र !— Narendra Modi (@narendramodi) May 1, 2020 Post Views: 183