उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई शहर

Nana Patekar Video: वाराणसी में शूटिंग के दौरान फैन को थप्पड़ मारने के बाद नाना पाटेकर ने दी सफाई, बताया ‘सीन सीक्वेंस का हिस्सा’

वाराणसी, (राजेश जायसवाल): देश की आध्यात्मिक नगरी ‘काशी’ में ‘जर्नी’ (journey movie) फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे नाना पाटेकर ने शूटिंग के दौरान अपने एक फैन को थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद उनके खिलाफ विरोध तेज होता देख उन्होंने एक वीडियो जारी कर काशीवासियों से माफी भी मांग ली है.

लोगों के निशाने पर आए मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर ने माफी मांगते हुए कहा कि मेरे द्वारा एक प्रशंसक को थप्पड़ मारने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें हमने बच्चे को मारा है. वो हमारी सीक्वेंस का हिस्सा है. हमने एक रिहर्सल कर दी थी. मेरे पीछे एक बंदा मुझे ये कहता है कि, ‘हे बुढ़हु टोपी बेचनी है क्या…?’ वो पीछे से आता है मैं उसे पकड़ता हूं, मारता हूं औऱ उससे कहता हूं बदतमीजी मत कर और फिर वो भाग जाता है.

घटना पर जताया अफसोस
नाना पाटेकर ने कहा ये हमारी फिल्म का हिस्सा था. चूंकि हमें नहीं पता कि वो बच्चा हमारी फिल्म का हिस्सा नहीं था. हमने सीन के हिसाब से उसे मार दिया और बाद में पता चला कि ये हमारी फिल्म का हिस्सा तो है ही नहीं. उन्होंने कहा कि, वे जब तक उस लड़के को बुलाने जा रहे थे. तब तक वो भाग गया. उन्होंने सफाई देते हुए कहा, हमने सेल्फी लेने के लिए किसी को मना नहीं किया है.उन्होंने इस घटना पर अफसोस जताते हुए माफी मांगी है.

काशी वालों से प्यार मिला है
इस दौरान नाना पाटेकर ने यह भी कहा कि हम बीते कई हफ्तों से लगातार बनारस में अलग-अलग जगह पर शूटिंग कर रहे हैं और काशी वालों का भरपूर प्यार और समर्थन हमें मिल रहा है. शूटिंग के दौरान हमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई. इसके अलावा इस घटना को लेकर मैं काशी वालों से भी माफी मांगना चाहता हूं.

Film Director ने दी सफाई
वहीँ फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि मुझे अभी इस खबर के बारे में पता चला. मैंने बिल्कुल अभी वो वीडियो देखा है. मैं बता दूं कि नाना ने किसी को भी थप्पड़ नहीं मारा है. वो बस फिल्म का एक शॉर्ट था. उस वक्त शूटिंग चल रही थी और नाना अपना एक्ट कर रहे थे.

फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग के दौरान की घटना
दरअसल, इन दिनों वाराणसी में फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग कर रहे हैं. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि फिल्म के एक शॉट के रेडी होने पर नाना पाटेकर अपने सीन के लिए खड़े थे. तभी एक युवक उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बीच में आ जाता है. यह देख नाना पाटेकर अपना आपा खो देते हैं और फैन को सबके सामने थप्पड़ रसीद कर देते हैं. रेड टीशर्ट में खड़े यूनिट के एक दूसरे मेम्बर ने फैन को देख गर्दन पकड़कर उसे बाहर तक ले जाते हैं. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.

‘माफी मांगने से क्या होगा?’ मेरी बहुत बदनामी हुई है, पीड़ित युवक ने बताई सच्चाई
फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर द्वारा फैन को थप्पड़ जड़ने का मामला सोशल मीडिया पर खूब तैर रही है. वहीं युवक ने नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत करने से इंकार कर दिया है.
महमूरगंज थाना बिरदोपुर के रहने वाले पीड़ित युवक राज सोनकर ने थप्पड़ कांड की सच्चाई बताई. उसने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मेरी बहुत बदनामी हुई है. उसने बताया कि मैं तो सिर्फ सुपरस्टार के साथ एक सेल्फी लेने गया था. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूँ….!
राज सोनकर ने बताया कि करीब एक बजे के आसपास गंगा स्नान के बाद वह वापस लौट रहा था. तभी देखा कि गदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर शूटिंग चल रही थी. नाना पाटेकर मेरे पसंदीदा एक्टर हैं. मैं उनका बचपन से फैन हूं. इसलिए मैं अपने प्रिय एक्टर को देखकर उत्साहित हो गया. एक पल तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि वो यहां आये हैं. फिर सोचा कि नाना पाटेकर के साथ एक यादगार तस्वीर हो जाए. सेल्फी लेने की कोशिश के दौरान नाना पाटेकर ने मुझे चांटा जड़ दिया. उनके सुरक्षाकर्मियों ने भी मेरी गर्दन पकड़ कर शूटिंग स्थल से दूर धकेल दिया. फिर मैं वहां से निकल आया. मेरी बहुत बदनामी हुई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग मुझ पर तंज कस रहे हैं. नाना पाटेकर के दुर्वव्यवहार से मुझे काफी तकलीफ हुई है. कानूनी कार्रवाई करने के सवाल पर पीड़ित युवक ने कहा कि नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कराई है और न ही ऐसा करने का विचार है.