पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र पुणे के पूर्णानगर इलाके में हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत! 30th August 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this पुणे: पुणे में पिंपरी चिंचवड के पूर्णानगर इलाके में आज बुधवार सुबह एक हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रानिक्स हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस दर्दनाक घटना में चार लोगों की मौत होने की सूचना मिली है. आग लगने के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है. इस भीषण आग में दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई जिसमें लाखों का सामान स्वाहा हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह 5 बजे पिंपरी-चिंचवड के पूर्णानगर इलाके के चिखली में ‘सचिन हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स’ नामक दुकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उसने 4 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिनकी मौत हो गई है. आग की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाना शुरू कर दिया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने एम्बुलेंस से सभी शवों को अस्पताल भेजवाया. इस दुर्घटना में चार लोगों की जलकर मौत हो गई है. मृतकों की पहचान चिमनाराम चौधरी (45), दयानुदेवी चौधरी (40), सचिन चौधरी (10) और भावेश चौधरी (15) के रूप में की गई है. चिखली पुलिस स्टेशन की टीम ने चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. Post Views: 142