पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र पुणे के येवलेवाडी में क्राइम ब्रांच ने 5 लाख से अधिक का गुटखा किया जब्त 20th September 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this पुणे: पुणे जिले के कोंढवा पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले येवलेवाडी के गोदाम से क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल 1 ने 5 लाख 29 हजार 210 रूपए का गुटखा जब्त किया है। इस मामले में येवलेवाडी के दत्तविहार सोसायटी में रहने वाले नेमाराम लच्छाराम प्रजापती (38) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस कांस्टेबल सचिन रमेश माळवे ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। एंटी नारकोटिक्स सेल 1 के अधरी व कर्मचारी कोंढवा पुलिस स्टेशन की सीमा में पेट्रोलिंग कर रहे थे। पुलिस हवलदार पांडुरंग पवार को मुखबिर से जानकारी मिली कि येवलेवाडी के एक प्रतिबंधित जगह पर सरकार द्वारा प्रतिबंधित सुगंधित तंबाखू वाला प्रदार्थ पान मसाला गुटखा बिक्री के लिए स्टॉक करके रखा गया था। यह सारा माल आज बेचा जाना था। इसकी जानकारी मिलने पर इस जगह पर छापा मारकर प्रजापति के कब्जे से 5 लाख 29 हजार रूपए गुटखा जब्त किया गया है। यह करवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता, पुलिस सह आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त गुन्हे रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रीनिवास घाडगे के मार्गदर्शन में एंटी नारकोटिक्स सेल के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विनायक गायकवाड, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर शैलजा जानकर, लक्ष्मण ढेंगळे , पुलिस अंमलदार सुजीत वाडेकर, पांडुरंग पवार, संदीप शिर्के, सचिन मालवे, प्रवीण उत्तेकर, राहुल जोशी, मनोजकुमार साळुंके, मारुती पारधी, विशाल दळवी, संदेश काकडे, रेहना शेख, नितेश जाधव, योगेश मोहिते ने की। Post Views: 222