महाराष्ट्र

पुणे: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने हनुमान मंदिर में की महाआरती

मुंबई: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने हनुमान जयंती के अवसर पर पुणे के खलकर चौक में हनुमान मंदिर में महा-आरती की और हनुमान चालीसा पढ़ी।
वहीं, महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने हनुमान जयंती के अवसर पर मुंबई के दादर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। हनुमान जन्‍मोत्‍सव पर महाराष्ट्र में सियासी रंग दिखा। हनुमान जन्‍मोत्‍सव को भव्य तरीके से मनाने के लिए सत्तारूढ़ शिवसेना, एनसीपी और मनसे के बीच होड़ मची रही। शनिवार को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पुणे के खलकर चौक स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती की तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने भी पुणे में ही हनुमान जयंती पर आरती का आयोजन किया। जबकि शिवसेना ने मुंबई के दादर के हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन किया।
एनसीपी के पुणे शहर के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग कर्वे नगर के हनुमान मंदिर में आरती की। इसके बाद हिंदू समाज के लोग प्रसाद देकर मुसलमानों का रोजा खुलवाया। जगताप ने कहा कि देश में हिंदू और मुस्लिम समाज के बीच भाईचारा बनाए रखने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि गुड़ी पाड़वा पर एक रैली को सम्बोधित करते हुए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी देते हुए एक बयान दिया था कि सरकार मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दें, नहीं तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगाकर जोर-जोर से हनुमान चालीसा बजाएंगे। राज ठाकरे के इस बयान के बाद देश में सियासी पारा भी चढ़ गया और सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी पार्टियों की तर्ज पर प्रतिक्रिया दी है।