पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो सड़क हादसे में दो की मौत! 11th October 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुणे: पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों हादसों में दो अन्य लोग घायल हुए हैं। पहली घटना अमृतांजन ब्रिज के पास सुबह 6 बजे के आसपास हुई। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और इसके नीचे दबने से एक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर दो घंटे तक जमा लगा रहा। शक्कर की बोरी के नीचे दबने से हुई शख्स की मौतमृतक की पहचान कुमार तेली नाम के शख्स के रूप में हुई है। इसमें राहुल नाम का शख्स घायल हुआ है। ये दोनों जिस ट्रक से जा रहे थे उसमें शक्कर लदा हुआ था। ट्रक पलटने के बाद कई बोरियां इन दोनों पर भी गिर पड़ी, जिससे कुमार की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुंची और राहुल को लोनावला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। खंडाला पुलिस ने क्रेन के सहारे ट्रक को रास्ते से हटाया तब जाकर तीन घंटे बाद हाईवे पूरी तरह से क्लियर हुआ। माना जा रहा है कि रफ्तार तेज होने और ज्यादा वजन के कारण यह दुर्घटना हुई है। दो ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में एक की मौतदूसरी दुर्घटना खालापुर के पास फूड मॉल के करीब हुई। यहां एक ट्रेलर ने पीछे से दूसरे ट्रेलर को टक्कर मार दी। जिससे एक ट्रेलर में सवार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पास में बैठा शख्स गंभीर रूप से घायल है। उसका खंडाला के एक हॉस्पिटल में इलाज जारी है। हालांकि, सड़क किनारे दुर्घटना होने के कारण यहां ट्रैफिक जाम नहीं हुआ है। Post Views: 159