महाराष्ट्रशहर और राज्यसातारा पुलिस का अनूठा आइडिया- सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निकाला ‘छाता मार्च’ 19th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this सतारा: कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है. ऐसे में लोगों को जागरुक करने के उद्देश से महाराष्ट्र के सतारा जिले में कराड शहर की सड़कों पर पुलिस छाता लेकर मार्च करती हुई दिखी.पुलिसकर्मियों ने हाथ में छाता लेकर मार्च निकाला और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक रहने की अपील की. लोगों ने छाता मार्च का अपनी बालकनी में खड़े होकर तालियां बजाकर स्वागत किया.कराड थाने के पुलिस अधिकारी सुरज गुरव का कहना है कि केरल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए छाते का इस्तेमाल प्रभावी तरीके से किया जा रहा है. ऐसे ही यहां के नागरिक भी अगर अपना छाता खोलकर लाइन में खड़े होंगे तो सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन होता रहेगा. Post Views: 274