दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य

40 साल से कांग्रेस नेता रहे गुडुर नारायण सोमवार को बीजेपी में हुए शामिल, जेपी नड्डा से की मुलाकात

नयी दिल्ली: तेलंगाना में कांग्रेस नेता रहे गुडुर नारायण रेड्डी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी के अन्य बड़े नेता भी उनके साथ दिखाई दिए. इससे पहले गुडुर नारायण ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया.
इसके साथ ही गुडुर नारायण ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के कोषाध्यक्ष के पद से भी इस्तीफा दे दिया था. वह लगभग चार दशक से कांग्रेस के एक सक्रिय कार्यकर्ता थे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा कि वह अपने छात्र जीवन के दौरान 1981 से कांग्रेस के साथ जुड़े और पार्टी की सेवा की. कांग्रेस के नेतृत्वकर्ताओं का इसके लिए धन्यवाद.

AICC सदस्य पद से इस्तीफा
गुडुर नारायण ने अपने पत्र में कहा कि वह अब तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के कोषाध्यक्ष, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति सदस्य पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. गुडुर का ये इस्तीफा उस वक्त आया है, जब कांग्रेस ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में सिर्फ दो ही वार्ड पर जीती है, जबकि बीजेपी ने इसमें बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

हैदराबाद नगर निगम चुनाव परिणाम के बाद फैसला
तेलंगाना के सत्ताधारी दल टीआरएस ने 150 वार्ड वाले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में 55 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि बेजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी और 48 वार्ड पर जीत दर्ज की. बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए 150 में से 149 सीटों पर एक दिसंबर वोटिंग हुई थी. शुक्रवार को नतीजों की घोषणा हुई. इस चुनाव में टीआरएस ने 55, बीजेपी ने 48, एआईएमआईएम ने 44 और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है.