ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर पूर्व नगरसेवक से अश्लील फोटो के जरिए 50 लाख की फिरौती मांगने पर चार आरोपी गिरफ्तार 14th March 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / बदलापुर बदलापुर में एक पूर्व नगरसेवक को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में बदलापुर पूर्व पुलिस ने चार आरोपियों अक्षय उर्फ बकरी गोविंद जाधव (29), रोनित दयानंद आडारकर (28), दीपक मधुकर वाघमारे (45) और पुष्कर हरिदास कदम (28) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान की और 11 मार्च को जाल बिछाकर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित पूर्व नगरसेवक को एक अज्ञात नंबर से व्हॉट्सऐप पर अश्लील फोटो और वीडियो भेजे गए थे। इसके बाद आरोपियों ने धमकी दी कि अगर 50 लाख रुपये नहीं दिए गए तो ये वीडियो वायरल कर दिए जाएंगे। आरोपी कर्जत, दादर, वांगणी और बदलापुर से कॉल कर रहे थे। धमकी बढ़ने के बाद पूर्व नगरसेवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन और कॉल डिटेल्स के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया। 12 मार्च को अदालत में पेश किए जाने के बाद चारों आरोपियों को 15 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अक्षय जाधव और दीपक वाघमारे पर पहले भी अंबरनाथ के एक नामी डॉक्टर के घर में करोड़ों रुपये की लूट का मामला दर्ज है, जबकि पुष्कर कदम के खिलाफ आंध्र प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। ठाणे के पुलिस आयुक्त अशुतोष डुबरे, सह पुलिस आयुक्त ज्ञानेश्वर चव्हाण, अपर पुलिस आयुक्त संजय जाधव और पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ निरीक्षक किरण बालवडकर और उनकी टीम ने इस मामले को सुलझाया। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। Post Views: 5