दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य ‘बल्लामार’ MLA आकाश विजयवर्गीय की हरकत से PM मोदी नाराज, कहा-बेटा किसी का हो, मनमानी नहीं चलेगी 2nd July 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this दिल्ली में मंगलवार को हुई बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी नयी दिल्ली, इंदौर से बीजेपी के ‘बल्लामार’ विधायक आकाश विजयवर्गीय की गैरजिम्मेदाराना हरकत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए कड़ी नाराजगी जताई है। दिल्ली में मंगलवार को हुई बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने दुर्व्यवहार करने वाले नेताओं को लेकर कड़ी आपत्ति जताई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयर्गीय द्वारा एक अधिकारी को पीटने से जुड़े घटनाक्रम पर गहरा संज्ञान लेते हुए नसीहत दी कि ‘बेटा किसी का हो, मनमानी नहीं चलेगी ।’ उन्होंने कहा कि दुर्व्यवहार को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में अनुशासन होना चाहिए। दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। ऐसा बर्ताव अस्वीकार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने वाले लोग भले ही किसी के भी बेटे हों, लेकिन उन्हें मनमानी की इजाजत नहीं दी जा सकती। उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी पर लागू है।हालांकि पीएम मोदी ने अपनी टिप्पणी में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने बल्लामार विधायक आकाश विजयवर्गीय को लेकर ही यह बात कही है। बता दें कि आकाश विजयवर्गीय ने अतिक्रमण हटाने के लिए आई नगर निगम की टीम के एक अधिकारी पर बैट से हमला कर दिया था। इस घटना पर खासा विवाद हुआ था और मामले में आकाश को जेल तक जाना पड़ा था।जमानत पर बाहर आने के बाद भी आकाश ने अपने पुराने तेवर दिखाते हुए कहा कि वह जनता की सेवा करते रहेंगे। आकाश ने कहा, मैं जनता की सेवा करता रहूंगा जेल में समय अच्छा बीता है। ऐसी स्थिति में जबकि पुलिस के सामने ही किसी महिला को घसीटा जा रहा था, मैं कुछ और करने की नहीं सोच सकता था। इसलिए मैंने जो कुछ भी किया उसे लेकर शर्मिंदा नहीं हूं। हां, मैं भगवान से जरूर प्रार्थना करूंगा कि वह दोबारा मुझे ‘बल्लेबाजी’ करने का अवसर ना दे। दिल्ली में मंगलवार को हुई बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी Post Views: 206