बिहारब्रेकिंग न्यूज़ बिहार में ट्रेन हादसा, पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, तीन घंटे तक फंसे रहे यात्री 19th December 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this डुमरांव: गाड़ी संख्या 22972 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई। जिसके बाद यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। यह घटना दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। यह ट्रेन बक्सर के टुड़ीगंज स्टेशन से बुधवार की रात 1:02 बजे गुजर रही थी। इसी दौरान स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने जनरल बोगी के निचले हिस्से में आग की लपटें देखीं। जिसके बाद रेलवे कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। ट्रेन को अगले स्टेशन डुमरांव में 3 घंटे तक रोका गया। फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया फिर ट्रेन को रवाना किया गया। फायर ब्रिगेड ऑफिसर विनोद कुमार ने बताया कि आग ट्रेन के एलएचबी कोच के पहिए और एक्सल के बीच लगी थी। रेलवे अधिकारियों के निर्देश पर आग बुझाने में पानी का इस्तेमाल नहीं किया गया ताकि चक्का और कूलेंट जाम न हो। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने एक्सटिंग्विशर सिलेंडर का इस्तेमाल कर आग बुझाई। पहले बाहर से और फिर चक्के के अंदर जाकर आग पर काबू पाया गया। हादसे के कारणों की हो रही जांच घटना के दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया था। ट्रेन के जिस बोगी में आग लगी थी, उसे काटकर अलग कर दिया गया। ट्रेन को तीन घंटे बाद बांद्रा के लिए रवाना कर दिया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, घटना के समय फायर ब्रिगेड और रेलवे स्टाफ की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना को टाला गया है। Post Views: 14