चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य बिहार: सुशील मोदी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित 8th December 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के कारण रिक्त हुई राज्यसभा सीट के उपचुनाव में नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि पर उच्च सदन के लिए सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। सुशील को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित कई अन्य लोगों की मौजूदगी में प्रमाणपत्र सौंपा गया। सुशील के अलावा, केवल एक निर्दलीय उम्मीदवार श्याम नंदन प्रसाद ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसे जांच के दौरान खारिज कर दिया गया था क्योंकि नियम के तहत 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के कम से कम 10 सदस्यों द्वारा नामांकन के समर्थन में प्रस्ताव किया जाना अनिवार्य था। प्रसाद ने अपने प्रस्तावकों की सूची नामांकन के समय संलग्न नहीं की थी। बोले- बिहार के मुद्दे उठाता रहूंगानिर्वाचन के बाद सुशील मोदी ने पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही भाजपा और विपक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया। खासतौर पर सीएम नीतीश कुमार का आभार जताया। कहा कि मुख्यमंत्री ने नामांकन और आज प्रमाणपत्र हस्तगत करने के दौरान उपस्थित होकर उनका हौसला बढ़ाया है। कहा, नीतीश जी के साथ काफी लंबे समय तक काम किया। बिहार सरकार में जो भी जिम्मेदारी दी गई , पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पूरा किया। आगे अब राज्यसभा में जहां बिहार के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे वहीं केंद्र सरकार और उसके विभिन्न मंत्रालयों में बिहार को अधिक से अधिक मदद दिलाने की कोशिश करेंगे।कहा , बिहार में विधान सभा चुनाव में इस बार जो भी बदलाव हुए हैं, उसमें मेरी भूमिका उस गिलहरी की तरह रही, जो राम सेतु बनाने में योगदान की। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार के अलावा दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल खास तौर पर मौजूद रहे। Post Views: 161