चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य बिहार: CPI के टिकट से बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार 24th March 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this बेगूसराय , इस बार लोकसभा चुनाव में बिहार की बेगूसराय सीट से दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। यहां बीजेपी के फायरब्रैंड नेता गिरिराज सिंह के मुकाबले जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार मैदान में होंगे। युवा नेता कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के टिकट से बेगूसराय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसकी घोषणा खुद सीपीआई नेता सुरवरम सुधाकर रेड्डी ने की है।बिहार की इस हॉट सीट पर बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती होगी क्योंकि यह सीट सीपीआई का मजबूत गढ़ मानी जाती है। इसे मॉस्को ऑफ बिहार भी कहा जाता है। दूसरी ओर गिरिराज सिंह अपनी पुरानी सीट नवादा से ही लड़ने के लिए इच्छुक बताए जा रहे थे। लेकिन पार्टी ने बेगूसराय में सिंह की छवि और जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए उन पर दांव चला है। ऐसा इसलिए कि कन्हैया और गिरिराज सिंह दोनों ही एक ही जाति (भूमिहार) से आते हैं।जहां तक राजनैतिक शख्सियत का सवाल है, इस मामले में दोनों ही काफी मुखर हैं। वहीं सीपीआई महागठबंधन में शामिल तो नहीं है लेकिन चर्चा है कि बेगूसराय सीट से कन्हैया कुमार को कन्हैया कुमार को समर्थन भी मिल सकता है ऐसे में गिरिराज की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। ऐसा इसलिए भी कि यह सीट उनके लिए नई है। सीट बदलने से नाराज हैं गिरिराज :उधर, गिरिराज सिंह भी उनकी नवादा सीट छिनने से काफी नाराज हैं। अभी भी अपना चुनाव क्षेत्र बदलने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के दरबार में दस्तक दे रहे हैं। नवादा सीट से एलजेपी के चंदन कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है। लिस्ट आते ही गिरिराज ने बयान दिया कि वह अपसेट हैं। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने इस मसले पर बात करने के लिए अमित शाह से वक्त मांगा है, लेकिन फिलहाल उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है। गिरिराज सिंह ने कहा, मैंने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए इतना काम किया लेकिन फिर भी मुझे टिकट नहीं दिया गया।गौरतलब है कि नवादा सीट पर वोटिंग पहले चरण में ही है। पहले चरण में नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च को है। ऐसे में बीजेपी या गिरिराज सिंह के पास पूरी कवायद के लिए सिर्फ दो दिनों की मोहलत है। सियासी हलकों में उनकी सीट बदलने की चर्चा उड़ने के साथ ही गिरिराज सिंह ने ऐलान कर दिया था कि वह सिर्फ नवादा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। Post Views: 215