महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

BJP पर शिवसेना का तंज, खुदकुशी कर चुके किसानों के घर से होकर गुजरनी चाहिए ‘रथयात्रा’…

शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे

मुंबई, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रस्तावित ‘रथयात्रा’ को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि यह ‘रथयात्रा’ आत्महत्या कर चुके किसानों के घरों से होकर गुजरनी चाहिए। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने यह भी कहा कि उनकी इस बात में दिलचस्पी नहीं है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा लेकिन उनकी प्राथमिकता किसानों की कठिनाइयों को समाप्त करने की है।
‘सामना’ के जरिए बीजेपी पर निशाना…
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की अपनी मांग दोहराते हुए शिवसेना ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के इस मुद्दे पर ‘रथयात्रा’ निकाले हुए 25 साल बीत गए हैं लेकिन भगवान राम अब भी वनवास में हैं। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा है कि राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह स्वीकार किया कि 4 साल में 12,000 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है।
पार्टी ने कहा कि उनके परिवारों की शिकायतों को समझने के लिये रथयात्रा इन 12 हजार किसानों के घरों से होकर गुजरनी चाहिए। राज्य भर के किसान कष्ट में हैं। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने पिछले हफ्ते कहा था कि फडणवीस कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए राज्य भर में रथयात्रा करेंगे।