उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य भारतीय रेलवे 12 सितंबर से चलाएगा 80 स्पेशल ट्रेनें, IRCTC पर 10 तारीख से शुरू होगी बुकिंग 5th September 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: भारतीय रेलवे 12 सितंबर से 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। इनके लिए रिजर्वेशन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू होगी। ये ट्रेनें अभी चल रही 230 ट्रेनों के अलावा होंगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 80 नई ट्रेनें या 40 जोड़ी ट्रेनें 12 सितंबर से शुरू होंगी।बता दें कि कोरोना काल में ट्रेनों की संख्या में कटौती के बाद अब व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर उतरने लगी है। इस समय करीब 230 विशेष गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है।यादव ने कहा कि ट्रेनों के संबंध में अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 80 नई विशेष ट्रेनें या 40 जोड़ी ट्रेनें 12 सितंबर से शुरू होंगी। इसके लिए आरक्षण 10 सितंबर से आरंभ होगा। ये ट्रेनें पहले से ही चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी। उन्होंने कहा कि रेलवे वर्तमान में संचालित सभी ट्रेनों की निगरानी कर पता लगाएगा कि किन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी है।यादव ने कहा कि विशेष ट्रेन के लिए जब भी जरूरत होगी, जहां भी प्रतीक्षा सूची लंबी होगी, हम मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की (क्लोन) ट्रेन चलाएंगे ताकि यात्री उसमें यात्रा कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा या अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए राज्यों से अनुरोध मिलने पर रेलवे ट्रेनों का परिचालन करेगा। कोरोना वायरस महामारी की वजह से अभी केवल कोरोना स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है। हालांकि रेलवे बोर्ड ने ये साफ नहीं किया है कि ये जो नई ट्रेनें चलेंगी ये कोरोना स्पेशल होंगी या फिर इनका नॉर्मल संचालन किया जाएगा।गौरतलब है कि कोविड 19 महामारी के कारण रेल यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। शारीरिक दूरी और स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है। वातानुकूलित कोचों में चादर तकिये, कंबल आदि देना बंद कर दिया गया है। एसी का तापमान 25 डिग्री सेल्शियस रखा जा रहा है। पेंट्री भी बंद कर दी गई है। केवल पैक्ड फूड उपलब्ध कराया जा रहा है। यात्रियों को स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच के बाद ही आने दिया जा रहा है।रेल यातायात को सामान्य शुरू करने के बारे में एक सवाल के जवाब में सूत्रों ने कहा कि सामान्य यातायात बहाल करने के बारे में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है। नियमित गाड़ियों पर अगले आदेश तक रोक लागू है। वाराणसी से चलेगी यह ट्रेनेंलॉकडाउन के बाद सात जोड़ी विशेष ट्रेनें 12 सितंबर से पटरी पर लौटेंगी। इनमें कैंट स्टेशन से संचालित नई दिल्ली- वाराणसी वंदे भारत स्पेशल, बनारस (मंडुआडीह) स्टेशन से बुंदेलखंड स्पेशल, वाराणसी सिटी स्टेशन से कृषक स्पेशल शामिल है। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी स्पेशल, चौरी चौरा स्पेशल, धनबाद- फिरोजपुर किसान स्पेशल और अमृतसर- डिब्रूगढ़ स्पेशल यहां से रवाना होगी। Post Views: 170