ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति

भारी मतों से जीत की हैट्रिक लगाएंगे कैप्टन आर. तमिल सेल्वन: सीएम मोहन यादव

  • जनसैलाब और उत्साह इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण…

नेटवर्क महानगर / मुंबई
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार दोपहर को सायन कोलीवाड़ा विधानसभा से दो बार लगातार भाजपा विधायक रहे कैप्टन आर. तमिल सेल्वन के जनसम्पर्क कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते महायुति के प्रत्याशी कैप्टन आर. तमिल सेल्वन को भारी मतों से जिताने की अपील की। सीएम मोहन यादव ने कहा कि महाराष्ट्र की विकास यात्रा को और आगे ले जाने में जनता का विश्वास हमारे साथ है। महायुति एक बार फिर महाराष्ट्र में प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि सायन कोलीवाड़ा में सेल्वन के जनसमर्थन का जनसैलाब और उत्साह इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण देती है कि तीसरी बार कैप्टन आर. तमिल सेल्वन भारी मतों से जीत की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं।


मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए महाविकास आघाडी के प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तर भारतीयों को गुमराह करने और उनका वोट लेने के लिए सामने वाले ने सरनेम बदल लिया। सरनेम बदल लेने से कोई यादव नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि मुझे लोग बता रहे थे कि सेल्वन ने क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए दिन-रात नहीं देखा। उनकी मूलभूत सुविधाओं का हमेशा ध्यान रखा। उनके सुख-दुःख में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे। इसलिए मैं सायन कोलीवाड़ा की जनता से अपील करने आया हूं कि सेल्वन ने 10 साल क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित किया है और इस बार 5 साल वो सायन कोलीवाड़ा का कायाकल्प करने का काम करेंगे, ऐसा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।

काम के दम पर तीसरी बार भी जीतेंगे, जनता का आशीर्वाद मेरे साथ: सेल्वन
वहीं, अपार जनसमर्थन से उत्त्साहित महायुति के भाजपा उम्मीदवार कैप्टन आर. तमिल सेल्वन ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से मैं पूरे विधानसभा में सर्वधर्म समभाव की भावना और प्रत्यक्ष रूप से लोगों की दिन रात सेवा कर रहा हूं। मैं काम के बीच में यूपी-बिहार और हिन्दू, मुस्लिम, उत्तर भारतीय या साऊथ इंडियन नहीं देखता। जनता की समस्याओं का हल करना मेरी पहली प्राथमिकता होती हैं। इसलिए मुझे मतदाताओं का स्नेह और अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। हम अपने कामों के दम पर लोगों के बीच वोट मांगने जा रहे हैं, ऐसा नहीं कि चुनाव आया और बरसाती मेढक की तरह बाहर आ गए। मेरा मानना है कि जनता को बेवकूफ बनाकर वोट नहीं लिया जा सकता, वो सब समझती है। उन्होंने कहा कि हम साल के 365 दिन लोगों के बीच में रहकर उनकी मूलभूत समस्याओं के अलावा क्षेत्र के विकास का काम करते हैं। क्षेत्रीय जनता की छोटी से छोटी सुविधा के लिए हम सीधे अपने जनसंपर्क कार्यालय से जोड़कर उन्हें सरकारी सुविधाओं का फायदा पहुंचाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।