ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य मंत्री असलम शेख बोले- ठाकरे सरकार जल्द देगी मुस्लिम समुदाय को आरक्षण 2nd February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुस्लिम समाज की पिछड़ी जातियों के विकास के लिए आरक्षण बेहद जरूरी है। राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार इस बाबत जल्द ही सकारात्मक फैसला लेगी। मुंबई के पालकमंत्री असलम शेख ने यह बात कही है। शेख ने कहा कि पिछली कांग्रेस और राकांपा सरकार के दौरान मुस्लिम समुदाय को पांच फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया गया था। इसके बाद कुछ लोग फैसले के खिलाफ अदालत में चले गए थे। अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि मुस्लिम समाज की पिछड़ी जातियों को भी आरक्षण की जरूरत है।पालकमंत्री ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार के न्यूनतम साझा कार्यक्रम में भी मुस्लिम समुदाय के आरक्षण को शामिल किया गया है। इसलिए सरकार जल्द ही इस बाबत सकारात्मक फैसला लेगी। भाजपा का नाम लिए बिना उस पर निशाना साधते हुए शेख ने कहा कि वोटों के ध्रुवीकरण की राजनीति करने वाली पार्टी ने जान बूझकर मुस्लिम आरक्षण पर फैसला नहीं लिया इसके चलते मुसलमानों को आरक्षण से वंचित रहना पड़ा। उन्होंने कहा कि आरक्षण मिलने के बाद मुस्लिम समुदाय की पिछड़ी जातियां भी समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर अपना विकास कर सकेंगी। Post Views: 227