ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

मुंबई: वसूली के लिए दो दुकानों में फायरिंग से फैली सनसनी

मुंबई: मालाड इलाके में दो दुकानों पर फायरिंग कर जबरन वसूली के लिए चिट्ठी छोड़ने के चलते सनसनी फैल गई है। इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है। वारदात कुरार गांव के भीमनगर स्थित शिवाजीनगर मच्छी मार्केट में शनिवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब हुई। पुलिस ने बताया कि कुरार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। फायरिंग करने वाले आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फायरिंग आनंद मेडिकल स्टोर और रोकड़िया ट्रेडर्स नाम की नकली गहने बेंचने वाली दुकान के बाहर हुई। आरोपी ने हवा में दो गोलियां चलाई और व्यापारियों के पास चिट्ठी फेंकी। एक चिट्ठी में मेडिकल स्टोर के मालिक से पांच करोड़ जबकि गहनों की दुकान चलाने वाले व्यापारी से एक करोड़ रुपए की मांग की गई है।
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। फायरिंग की वारदात के दौरान किसी को गोली तो नहीं लगी लेकिन अफरातफरी में कांच टूटने दो तीन लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुरार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गोलीबारी करने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपी की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीवीटी खंगाल रही है। पुलिस उपायुक्त डी स्वामी ने बताया कि घटनास्थल पर सीसीटीवी नहीं है लेकिन आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।