ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य मटका किंग जिग्नेश ठक्कर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार 3rd August 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this ठाणे: कल्याण पश्चिम रेलवे स्टेशन के सामने नीलम गली में मटका किंग मुनिया मुन्ना उर्फ जिग्नेश ठक्कर की शुक्रवार की रात करीब 11 बजे गोली मारकर की गई हत्या में फरार आरोपी को ठाणे एंटी-एक्सटॉरशन सेल ने गिरफ्तार कर लिया है.महात्माफुले पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के.एन.बनकर के नेतृत्व में पुलिस की 5 टीमें फरार आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई थीं. मर्डर की इस घटना से कल्याण में खलबली मच गई थी.महात्मा फुले पुलिस ने इस मामले में धर्मेश उर्फ नन्हू नितिन शहा, जयपाल उर्फ जापान के अलावा 30 से 35 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मृतक जिग्नेश ठक्कर और आरोपियों के बीच कारोबार और पैसों के लेन-देन के चलते पहले से ही रंजिश चल रही थी और मृतक जिग्नेश ठक्कर औऱ आरोपी शहा दोनों के खिलाफ पुलिस में पहले से ही किसी आपराधिक मामले दर्ज बताये जा रहे है. इस मर्डर में अंडरवर्ल्ड डान छोटा राजन के लोगों की भी संलिप्तता की आशंका व्यक्त की जा रही हैं. जिग्नेश ठक्कर का कल्याण, उल्हासनगर और ठाणे परिसर में कई जगहों पर मटका और रम्मी क्लब के साथ ही क्रिकेट मैच पर सट्टा में संलिप्तता बताई जा रही है. जिग्नेश ठक्कर (फाइल फोटो) Post Views: 266