ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति मर्द की औलाद हैं तो ईडी, सीबीआई, आयकर और पुलिस को एक तरफ रख दो… 9th February 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर/मुंबई महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी हड़कंप मचा हुआ है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सभी सांसदों ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है। सांसदों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद एकजुटता दिखाते हुए शिवसेना में शामिल होने की खबरों का खंडन किया। इस मौके पर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि आज देश के सभी चैनल खबरें चला रहे हैं, हम भी इससे स्तब्ध हैं। सांसद सावंत ने कहा कि इतने बड़े जनादेश के साथ सत्ता में आने के बावजूद सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है, तो वे कैसे काम करेंगे? बस ये अफवाहें चलाओ। संसद में शिवसेना (यूबीटी) कार्यालय के लिए जगह के उद्घाटन के मौके पर हमारे यूबीटी के सभी 11 सांसद मौजूद थे। जब सब कुछ ठीक चल रहा है और उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं, तो ये अफवाहें फैलाई जा रही हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हम सभी आपके सामने मौजूद हैं। यूबीटी का एक भी सांसद कहीं नहीं गया है। हम 100 फीसदी शिवसेना (यूबीटी) के साथ हैं। हम आपको यही बताने आए हैं। बता दें कि इससे पहले चर्चा गरम थी कि उद्धव ठाकरे के 6 सांसद शिंदे गुट के संपर्क में हैं। ऑपरेशन टाइगर के जरिए ठाकरे गुट के 9 में से 6 सांसद शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से पता चला है कि आगामी संसद सत्र से पहले इस अभियान को पूरा करने की कवायद चल रही है। ऑपरेशन टाइगर पर कई दिनों से चर्चा चल रही है, लेकिन सांसद दल-बदल विरोधी कानून के कारण 6 सासंदों की संख्या जुटाने में पिछले कुछ दिनों से सांसदों से संपर्क रखा गया था। अगर इस कानून से बचना था तो ठाकरे के 9 में से 6 सांसदों को अलग होना था, अन्यथा, दल-बदल विरोधी कानून के तहत अलग हुए समूह के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती थी। इसलिए दल-बदल विरोधी कानून से बचने के लिए 6 सांसदों की संख्या महत्वपूर्ण थी। ऐसे में सांसदों को पूरी तरह से मनाने में समय लगा। हालांकि, इन दावों को शिवसेना (यूबीटी) के सांसदों ने सिरे से खारिज कर दिया है। Delhi Assembly Election Result 2025 उद्धव ठाकरे बोले- अगर मर्द की औलाद हैं तो ईडी, सीबीआई, आयकर और पुलिस को एक तरफ रख दो… शिवसेना (यूबीटी) में टूट की खबरों के बीच पार्टी पक्ष प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना और बीजेपी पर पलटवार किया है। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने भी दोनों दलों पर निशाना साधा। शिवसेना यूबीटी के कुछ सदस्यों के एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने की खबरों पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि यदि आप (एकनाथ शिंदे और भाजपा) ‘मर्द की औलाद’ हैं तो ईडी, सीबीआई, आयकर और पुलिस को एक तरफ रख दें और हमारे साथ आकर लड़ें। हम आपको दिखाएंगे कि असली शिवसेना कौन सी है? अगर आप अब हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, तो हम आपका सिर फोड़ देंगे। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा- कहा गया कि यूबीटी शिवसेना के सात सांसद जा रहे हैं। मैं चैलेंज करता हूं कि सरकारी यंत्रणा को दूर रखो और एक भी शिवसैनिक तोड़कर दिखाओ। महाराष्ट्र का मतदान इन्होंने नए फरेब से जीता है। फर्जी वोटर बनाए गए, लाखों में नए वोटर तैयार किया गए। इसकी जांच होनी चाहिए।हिंदुत्व का बुर्का पहनकर अगर इन्होंने हिन्दुत्व का सम्मान नहीं किया तो मैं कसम खाता हूं कि इन्हें मैं दिखाऊंगा की कौन असली हिंदुत्व का रक्षक है। उद्धव ठाकरे ने बीएमसी का जिक्र करते हुए कहा कि आज आर्थिक राजधानी मुंबई और महाराष्ट्र को मारने का काम किया जा रहा है। बीएमसी को मारने का काम किया जा रहा है। बीएमसी को लूटने का काम किया जा रहा है। बीएमसी को विसर्जित करने का काम किया जा रहा है। कहते हैं बैंक में पैसा रखकर विकास नहीं होता तो क्या कॉन्ट्रैक्टर की जेब में पैसा डालकर विकास होता है। मैं तुम्हे बीएमसी देने वाला नहीं हूं। राउत ने पीएम मोदी पर दिया विवादित बयान उद्धव ठाकरे के अलावा सांसद संजय राउत भी बीजेपी और शिवसेना पर जमकर बरसे। राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान तक डाला।उन्होंने ये भी कहा कि पूरा कपड़ा पहनकर प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान किया। कहा गया कि बुलेट प्रूफ पहने थे। कपड़ा पहनकर गंगा स्नान करके दिखा दिया कि यही हमारी हिन्दू संस्कृति है। शिवसेना यूबीटी में टूट पर क्या बोले संजय राउत? आज चर्चा हुई कि 7 सांसद हमारे जा रहे हैं, अरविंद सावंत ने अपने घर पर आज सभी सांसद को बुलाया और सबने दिखाया कि उन्होंने शिवबंधन बांध रखा है और कहा हम यही हैं। हमारी शिवसेना गंगा की तरह पवित्र है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर संजय राउत ने कहा कि लाखों नए वोटर बढ़ाकर इन्होंने महाराष्ट्र जीता है। ये अफजल खान की औलाद हैं और पीठ में खंजर भोकने का काम किया है। हम इन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे। हम इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। Post Views: 30