बुलढाणाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य महाराष्ट्र: उद्धव सरकार के मंत्री विजय वडेट्टीवार के बिगड़े बोल- साधुओं को कहा ‘नालायक’ 14th February 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: उद्धव सरकार के मंत्री संजय राठौड़ के बाद अब विजय वडेट्टीवार भी विवादों में घिर गए हैं। विजय वडेट्टीवार ने बुलढाणा में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से साधुओं को नालायक कहा है। इस बयान के बाद उनके खिलाफ साधु समाज आक्रमक हो गया है। बीजेपी के धार्मिक प्रकोष्ठ के नेता आचार्य तुषार भोंसले ने कहा है कि अगर विजय वडेट्टीवार माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें इसका गंभीर परिणाम भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के मंत्री इस तरह की सोच रखेंगे तो साधुओं पर हमला क्यों नहीं होगा? उन्होंने ठाकरे सरकार पर सोनिया गांधी का हिंदू विरोधी एजेंडा चलाने का भी आरोप लगाया है। आचार्य तुषार ने कहा कि क्या यही दिन दिखाने के लिए उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे। मंत्री वडेट्टीवार ने क्या था?बुलढाणा में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि संत वह होता है जो समाज के लिए काम करता है लेकिन साधु तो नालायक होता है। वडेट्टीवार का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। और विजय वडेट्टीवार से माफी मांगने की मांग उठाने लगी है। ऐसे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विजय वडेट्टीवार पर क्या कार्रवाई करते हैं। इस पर समस्त साधु समाज की निगाहें टिकी हैं। संत वेगळे आणि साधू वेगळे …. चावणाऱ्या विषारी विंचू ला ही जो वाचवितो तो संत , आणि साधू म्हणजे ? @VijayWadettiwar pic.twitter.com/ng5jzoZM5H— Office Of Vijay Wadettiwar (@VijaywaOfficial) February 12, 2021 Post Views: 220