औरंगाबादब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य महाराष्ट्र: कर्ज से परेशान दो किसानों ने की आत्महत्या 15th July 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this सांकेतिक तस्वीर… औरंगाबाद, महाराष्ट्र में सूखा प्रभावित मराठवाड़ा क्षेत्र में बैंक के कर्जे से परेशान होकर दो किसानों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीड और नांदेड जिले में दो किसानों ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। बीड जिले के पठान मांडवा गांव निवासी मधुकर कोंबाडी रूद्राक्ष (55) ने अपने खेत में पेड़ पर फंदा लटकाकर खुदकुशी कर ली। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्रियां और एक पुत्र है। वहीं नांदेड जिले के गाउल गांव निवासी मानिक वकाडे (38) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। वह अपनी बंजर खेत और बैंक कर्जे से परेशान था। गौरतलब है कि मराठवाडा क्षेत्र में एक जनवरी 2019 से अब तक 400 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है…! Post Views: 225