बुलढाणाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण हादसा: भारी बारिश के कारण सड़क पर फिसला डंपर, 13 मजदूरों की मौत!

मुंबई: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में मजदूरों को लेकर जा रहा वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत की खबर है। समृद्धि राजमार्ग परियोजना के लिए मजदूरों को ले जा रहे वाहन के पलट जाने से यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जानकारी दी कि समृद्धि राजमार्ग परियोजना के लिए जा रहे डंपर पर लोहे की छड़ लदी हुई थीं और इसी में मजदूर भी बैठे हुए थे। ताजा जानकारी के अनुसार, समृद्धि राजमार्ग परियोजना पर काम चल रहा है। सिंदखेराजा तहसील के तढेगाव के पास लोहे की छड़ लदी हुई डंपर भारी बारिश की वजह से सड़क पर फिसल कर पलट गया। जिसके कारण इसमें सवार 16 मजदूर दब गए। हादसे में 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी 5 मजदूरों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।