पालघरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र: तानसा नदी में डूबे तीन लोग, तलाश जारी 7th October 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में बृहस्पतिवार को ट्रांसजेंडर समुदाय के तीन लोग तानसा नदी में डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि विरार के खानिवादे गांव के पास नदी में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि लापता लोगों की पहचान सुनीता पुरी (30), अंदुलिका हरिका (40) और प्राची अकोला (23) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि नवरात्रि उत्सव के पहले दिन ट्रांसजेडर समुदाय के छह लोग नदी में नहाने गए थे। उन्होंने कहा कि तीन लोग तेज लहरों में बह गए जबकि बाकी तीन लोग तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए। Post Views: 257