ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र महाराष्ट्र: पति की हत्या कर पत्नी ने किया प्रेमी को कॉल; बेटी के हाथ लगी ‘रिकॉर्डिंग’ तो खुल गई पोल, आरोपी गिरफ्तार 17th November 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के आरोप में एक महिला को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया गया है. महिला की गिरफ्तारी उसकी बेटी के खुलासे के बाद हुई कि उसके पिता को उसकी मां ने ही मार डाला है. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की. उसके साथ की गई बातचीत से जुड़ी कॉल रिकार्डिंग की वजह से वो पकड़ी गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चंद्रपुर शहर के आंबेडकर चौक में आरोपी महिला रंजना रामटेके की जनरल स्टोर्स की दुकान है. पास में ही मुकेश त्रिवेदी की भी भाजी और चूड़ियों की दुकान है. आरोपी रंजना ने 6 अगस्त 2022 को अपनी बेटी को बताया कि उसके पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. 62 साल के मृतक श्याम रामटेके रिटार्यड वन कर्मचारी थे. पिता की मौत के बाद बेटी ने नोटिस किया कि उसकी मां के स्वभाव में बदलाव आ रहा है. आरोपी मुकेश त्रिवेदी (48) का भी घर में आना-जाना बढ़ रहा था. समाज में बदनामी होने की बात कहकर बेटी ने मां को और आरोपी मुकेश को समझाने की बहुत कोशिश भी की थी. इसके बाद यह सोचकर कि 50 साल की मां को पिता के जाने के बाद अकेलापन महसूस हो रहा होगा, इसी कारण कहीं और रह रही छोटी बेटी भी महिला के साथ रहने आ गई थी. हत्या के बाद किया था लवर को कॉल, रिकॉर्डिंग से सच आया सामने इस बीच पिता की मृत्यु से कुछ महीने पहले बेटी ने अपनी मां को एक मोबाइल खरीद कर दिया था. उस मोबाइल को छोटी बेटी यूं ही देख रही थी, तभी उसे एक कॉल रिकॉर्डिंग मिली. उस कॉल रिकॉर्डिंग से ही सारा सच बाहर आया. कॉल रिकॉर्डिंग में साफ हुआ कि 6 अगस्त 2022 को सुबह 2 बजकर 14 मिनट पर आरोपी रंजना ने 10 मिनट तक मुकेश त्रिवेदी को कॉल कर बात की थी. इस कॉल रिकॉर्डिंग में मृतक के हाथ बांधकर उन्हें जहर देने और जोर से मुंह दबाकर हत्या करने का जिक्र हुआ था. इसके बाद मुकेश त्रिवेदी घर की अच्छी तरह साफ़-सफाई कर सुबह इसे हार्ट अटैक का रूप देने की सलाह दे रहा था. आरोपी महिला की छोटी बेटी ने उस कॉल रिकॉर्डिंग को अपने फोन पर शेयर किया और अपनी बड़ी बहन को यह सच बता दिया. इसके बाद बड़ी बहन ने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवा दी. पुलिस ने आरोपी रंजना रामटेके और मुकेश त्रिवेदी को गिरफ्तार कर लिया. ब्रम्हपुरी पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जाँच जारी है. Post Views: 179