ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र सरकार कोटा से छात्रों को लाने के लिए भेजेगी 100 बसें 28th April 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र सरकार लॉकडाउन के चलते राजस्थान के कोटा में फंसे राज्य के लगभग 2 हजार विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए 100 बसें भेजेगी। प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब ने यह जानकारी दी। परब ने कहा कि कोटा में फंसे विद्यार्थियों को लाने के लिए धुलिया जिले से महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन महामंडल (एसटी) की 100 बसों को कोटा में भेजा जाएगा। एसटी की बसों में विद्यार्थियों को वापस लाया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थियों को उनके गृह जिले में भेजने की व्यवस्था की जाएगी। मंत्री ने कहा कि कोटा में फंसे राज्य के विद्यार्थियों को लाने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है। इसके लिए राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। एसटी के एक अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों को वापस आने के बाद उनकी चिकित्सा जांच की जाएगी। इसके बाद विद्यार्थियों को 14 दिन के लिए क्वांरटाइन में भेजा जाएगा। इससे पहले छात्रों को लाने के लिए राज्य सरकार के अफसरों ने राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार के अधिकारियों से चर्चा की थी। Post Views: 190