ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र महाराष्ट्र सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए दिया ये तोहफा… 29th September 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र की शिंदे और फडणवीस सरकार ने मंगलवार को उच्च शिक्षा हासिल कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति दोगुना बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. वर्ष 2011 में उच्च शिक्षा हासिल कर रहे अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों लिए वजीफे की राशि 25 हजार रुपये तय की गई थी. वर्ष 2018 में भी वजीफा राशि समान रही, लेकिन लाभार्थी विद्यार्थियों के माता-पिता की आय को दो लाख से बढ़ाकर आठ लाख रुपये कर दिया गया. राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वजीफे की राशि को बढ़ाकर अब 50 हजार रुपये कर दिया गया है. कला, विज्ञान, वाणिज्य की पढ़ाई कर रहे कक्षा 12वीं तक के अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को 5,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी. एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा राज्य के छह राजस्व संभागों के 56 शहरों में मुसलमानों की सामाजिक, वित्तीय और शैक्षिक स्थिति का आकलन करने के लिए एक विस्तृत अध्ययन शुरू कराने के एक हफ्ते बाद यह बढ़ोतरी की गई है. Post Views: 161