चुनावी हलचलपुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्यसांगली महाराष्ट्र: सांगली में BJP को झटका, बहुमत में थी पार्टी फिर भी NCP के नेता बने महापौर! 23rd February 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुणे: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सांगली मिराज कुपवाड़ नगर निगम में महापौर की सीट पर कब्जा कर लिया है. नगर निगम में बीजेपी बहुमत में है. एनसीपी के दिग्विजय सूर्यवंशी को नगर निकाय का महापौर निर्वाचित किया गया. इससे पहले बीजेपी के 5 पार्षदों ने उनके पक्ष में मतदान किया था. एनसीपी के जिला अध्यक्ष संजय बजाज ने बताया कि नगर निकाय में 78 सदस्य हैं. निर्वाचन के दौरान एनसीपी उम्मीदवार को 39 वोट मिले जबकि बीजेपी के धीरज सूर्यवंशी को 36 मत मिला.एनसीपी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बीजेपी के पांच पार्षदों ने एनसीपी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया जबकि दो मतदान से अनुपस्थित रहे. इससे पहले, नगर निकाय में बीजेपी के सदस्यों की संख्या 43 थी जबिक एनसीपी के पास 34 सदस्य थे. एनसीपी मतदान के दौरान सात मतों का प्रबंधन करने में सफल रही. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के उमेश पाटिल को उप महापौर चुना गया. Post Views: 223