ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य महाराष्ट्र: CM उद्धव ठाकरे बोले-लॉकडाउन में छूट देने का जोखिम नहीं उठा सकते, ग्रीन जोन में ज्यादा राहत दी जाएगी 18th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this भूमिपुत्रों से मुख्यमंत्री की अपील – मजदूरों के जाने से काफी असर पड़ा, आगे आकर महाराष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाइए… मुंबई: कोरोनावायरस का प्रसार रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है. लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद गृह मंत्रालय ने इसे लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए. इसके साथ-साथ केंद्र सरकार ने राज्यों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन खुद निर्धारित करने की भी छूट दे दी. केंद्र की तरफ से गाइडलाइंस जारी होने के बाद सोमवार देर शाम महाराष्ट्र सरकार ने भी लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन में छूट देने का जोखिम हम नहीं उठा सकते लेकिन ग्रीन जोन में ज्यादा राहत दी जाएगी. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन में छूट देना असंभव है. हालांकि ग्रीन जोन में पहले से अधिक रियायत दी जाएगी. ग्रीन जोन में भी यथास्थिति बनाए रखना चुनौती है, फिर भी हमारी सरकार ने 50,000 उद्योगों को खोलने की इजाजत दे दी है. उन्होंने कहा कि हम धीरे-धीरे ग्रीन जोन में रियायत देना शुरू कर रहे हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के कारण हम कोरोनावायरस के मामले को कंट्रोल करने में कामयाब रहे हैं, लेकिन इसकी चेन को तोड़ने की अभी भी हम कोशिश कर रहे हैं.गौरतलब है कि महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. यहां कोरोनावायरस से 33 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं, अकेले मुंबई में इसके 20 हजार से ज्यादा मामले हैं. इसके अलावा पुणे, ठाणे, नवी मुंबई और औरंगाबाद सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके हैं.बता दें कि भारत में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा 96,000 के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3029 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5242 नए मरीज मिले हैं और 157 लोगों की जान गई है. 24 घंटों में कोरोना के मामले में यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 36,824 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 38.29 प्रतिशत पर पहुंच गया है. विधान परिषद के सदस्य बने उद्धव ठाकरेलंबे समय तक चली सियासी उठापटक के बाद आखिरकार उद्धव ठाकरे विधान परिषद के सदस्य बन गए। उन्होंने कहा, आज मैंने विधान परिषद की शपथ ली। मुख्यमंत्री बनकर 6 महीने हो जाएंगे। यह सब आपके आशीर्वाद के कारण हुआ है। इसके लिए सभी पार्टियों के नेताओं का भी आभार। कोरोना के काल में बिना किसी विरोध के जीतने के लिए सभी का धन्यवाद। अब कोरोना पर बात करते हैं।उद्धव ने सोमवार को राज्य को संबोधित किया। इस संबोधन में उन्होंने ग्रीन जोन में रह रहे लोगों से खास अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीन जोन में रह रहे लोगों ने आज तक लॉकडाउन में हमारा साथ दिया, वहां के लोगों से कहना है कि अब आप बाहर निकलें और उद्योग जगत से जुड़ें। जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भरता की बात कही है, आप आइए (भूमिपुत्रों) और महाराष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाइए। जहां लोगों की कमी है, वहां आप आइए और उद्योग को चलाइए। उन्होंने यह भी कहा कि मजदूरों के जाने से काफी असर पड़ा है। महाराष्ट्र से लाखों मजदूर यूपी और अन्य प्रदेशों में स्थित अपने गांव लौट चुके हैं।लॉकडाउन 4.0 में उद्योगों को गति देने के संबंध में उद्धव ठाकरे ने कहा, हमारी सरकार को इस महीने के आखिरी तक 6 महीने हो जायेंगे। नई सरकार है, नए सपने हैं। हमारी ओर से जिन योजनाओं की घोषणा की गई है, उसे लाया जाएगा, नए उद्योग को भी लाने की कोशिश की जा रही है। 40 हजार एकड़ जमीन को हमने नए उद्योग के लिए रखा है। नए उद्योग जिन्हें शुरू करना है, उन्हें हम बिना किसी अनुमति के उद्योग शुरू करने की इजाजत दे रहे है, बशर्ते वे प्रदूषण ना फैलाएं। नए उद्योग वालों को हम महाराष्ट्र में आने का आमंत्रण दे रहे हैं। कई उद्योग से जुड़े लोग कह सकते हैं कि वे जमीन नहीं खरीद सकते, हम आपको किराए पर जमीन देने को तैयार हैं, आप आइए। ग्रीन जोन में आप शुरू कर सकते हैं, जल्द ही रेड जोन को भी ग्रीन जोन किया जाएगा।लॉकडाउन आगे बढ़ाने का ऐलान करते हुए सीएम ने कहा, 17 तारीख को प्रधानमंत्री की ओर से जारी लॉकडाउन खत्म हो चुका है। यानी एक और बार लॉकडाउन शुरू हो चुका है। आप सभी को लगेगा कि मैं केवल लॉकडाउन जारी करने के लिए आया हूं। आप सब सोचते होंगे कि इनका कोई उत्तर है या नहीं। अब तक इसका कोई उत्तर नहीं है। पूरी दुनिया के पास नहीं है। यह भी एक युद्ध है। इससे जीतने के लिए दूरी रखना जरूरी है। आगे आकर महाराष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाइएकोरोना के बढ़ते मामलों और राज्य सरकार के प्रयासों के बारे में सीएम ठाकरे ने कहा, राज्य में कोरोना संक्रमित बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए आप सब सोचते होंगे कि हम आखिर क्या कर रहे हैं? मैं आपसे कह सकता हूँ कि जिस चीज का पालन हमने मार्च महीने से किया है, इसके कारण अबतक हालात काबू में हैं। अबतक हमने कोरोना को हराया नहीं है पर अब हमने कोरोना को बढ़ने से रोका है। रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन बनाया गया है। ग्रीन जोन में धीरे-धीरे और भी रियायत दी जाएंगी, ऑरेंज में भी। रेड जोन में पर रियायत नहीं दी जा सकती है।उद्धव ने आगे कहा कि हम केवल लॉकडाउन नहीं बढ़ा रहे हैं बल्कि हम धीरे-धीरे चीजों को शुरू कर रहे हैं। आजतक हमने राज्य में 50 हज़ार उद्योग को शुरू करने का आदेश दिया है। अबतक 5 लाख मजदूर काम करने लगे हैं। मुंबई, पुणे के आसपास रहने वाले लोगों को शायद लगता होगा कि कुछ नहीं हो रहा क्योंकि वहाँ हमने चीजें बंद रखी हैं और दूसरी जगह यह शुरू है। ग्रीन जोन में काम करने के लिए लोग मौजूद नहीं हैं। अपील की गई कि लोग बाहर निकलें, काम करें। मजदूरों के लगातार जाने का असर पड़ रहा है। Post Views: 226