दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य

जनवरी-फरवरी में आ सकती है ‘कोरोना’ की दूसरी लहर, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

मुंबई: महाराष्ट्र स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जनवरी-फरवरी में राज्‍य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने की आशंका व्‍यक्‍त की है। इसे देखते हुए सरकार द़वारा जारी की गई एडवाइजरी में ICMR के नियमों का पूरी तरह से पालन करने को कहा गया है साथ ही कोविड सेंटर और टेस्टिंग लैब का प्रयोग करने के लिए भी कहा गया है। WHO के निर्देश के अनुसार 10 लाख जनसंख्‍या के पीछे 140 टेस्‍ट होने चाहिए इस आदेश का सख्‍ती से पालन किया जाना चाहिए।
11 नवंबर को सरकार द़वारा जारी एडवाइजरी में जनवरी फरवरी में इस महामारी की दूसरी लहर की संभावना व्‍यक्‍त की गई है। यूरोप के हालात को देखकर भी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। महाराष्ट्र में अक्‍टूबर के आंकड़ों पर नजर डाली जाये तो पहले के मुकाबले यहां संक्रमण के मामलों में बड़ी गिरावट देखी गई थी। एडवाइजरी में कहा गया है कि इस मामले में किसी तरह की ढील न दी जाये। यूरोप जैसे देशों में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देखने को मिली है।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 122 संक्रमितों की मौत, रिकवरी दर 92 प्रतिशत
महाराष्ट्र में 4,496 नए मामले सामने आने के बाद राज्‍य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17,36,329 तक पहुंच चुका है और 122 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 7,809 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में 84,627 मरीज सक्रिय हैं जबकि 16,05,064 मरीज इस महामारी के स्‍वस्‍थ हो अस्‍पताल से घर जा चुके हैं। राज्‍य में अब तक कुल 45,682 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्‍य में रिकवरी दर 92.44% है।
मुंबई में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 858 नए मरीज सामने आए और 19 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। 2,175 नए मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। नगर निगम, ग्रेटर मुंबई के अनुसार राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,67,604 तक पहुंच चुका है जिनमें से 2,41,975 स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 11,531 मरीज सक्रिय हैं। अब तक कुल 10,522 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।