मुंबई , माहिम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत माहिम लिविंग रूम गली में कल देर रात एक ४ साल की मासूम बच्ची मिसिंग हुई थी। सुबह उसकी डेथ बॉडी बरामद हुई है। सूत्रों के अनुसार बच्ची के साथ बलात्कार कर उसे मार कर फेंक दिया गया है। माहिम पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जाँच -पड़ताल में जुट गई है।