दिल्लीपुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य

महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने किया कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

नयी दिल्ली/पुणे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इस दौरान पुणे मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री ने मेट्रो में दाखिल होने से पहले खुद मेट्रो का टिकट खरीदा. इसके बाद वे रेल में चढ़े. मेट्रो में यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से बातचीत भी किया. पीएम मोदी ने मेट्रो में पुणे के गरवारे कॉलेज से आनंद नगर तक की यात्रा की.
पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो के कुल 32.2 किलोमीटर मेट्रो रेल परियोजना के 12 किलोमीटर खंड का उद्घाटन किया, इसके बाद वे मेट्रो रेल में सवार हुए थे. इस दौरान उन्होंने मेट्रो में बैठे बच्चों से बातचीत की. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 11 बजे पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) परिसर में 1850 किलोग्राम गनमेटल से बनी 9.5 फुट ऊंची छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया.

बता दें कि पुणे मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला 24 दिसंबर 2016 को रखी गई थी, जो कुल 32.2 किमी का सफर तय करेगी. परियोजना की लागत करीब 11,400 करोड़ रुपए है. पीएम मोदी ने 150 इलेक्ट्रिक बसों और बानेर में अत्याधुनिक डिपो सहित चार्जिंग स्टेशन का भी उद्घाटन किया. 150 इलेक्ट्रिक बसें शहर को रफ्तार देंगी.

मुला-मुथा नदी परियोजना की आधारशिला
पीएम मोदी ने मुला-मुथा नदी परियोजनाओं के कायाकल्प और प्रदूषण उपशमन की भी आधारशिला रखी. 1080 करोड़ रुपये की लागत से मुला-मुथा नदी के नौ किलोमीटर खंड का कायाकल्प किया जाएगा. इसके तहत नदी किनारे संरक्षण, इंटरसेप्टर, सीवेज नेटवर्क, सार्वजनिक सुविधाएं, नौका विहार गतिविधि आदि जैसे कार्य शामिल होंगे. इस परियोजना को वन सिटी वन ऑपरेटर की अवधारणा पर लागू किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Symbiosis University के स्वर्ण जयंती समारोह को भी संबोधित किया. इस दौरान मंच पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना नेता व् कैबिनेट मंत्री सुभाष देसाई सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.