ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहर मुंबई: आदित्य ठाकरे के नाम पर पार्सल के बहाने मातोश्री से 3 बार ठगी, चौथी बार पकड़ाया ‘डिलिवरी बॉय’ 15th September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे के नाम पर एक 19 साल के लड़के ने मातोश्री जाकर तीन बार चुना लगाने में सफल हो गया। मातोश्री के गार्ड्स को झांसा देकर यह लड़का चौथी बार उसी प्लान को दोहराने की कोशिश कर रहा था लेकिन इस बार वह नाकाम रहा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले वह एक और नेता के ऊपर यह ट्रिक अपनाने की कोशिश कर चुका था लेकिन तब वह गिरफ्तार हो गया था। कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था।मिली जानकारी के अनुसार, परेल का रहने वाला धीरज नामदेव मोरे डिलिवरी एजेंट बनकर मातोश्री जाता था और गार्ड्स से कहता था कि आदित्य के लिए पार्सल लाया है। आदित्य अक्सर घर से बाहर रहते हैं इसलिए गार्ड्स पार्सल लेकर रख लेते थे। एक बार वह 500 रुपये की कीमत के हेडफोन लेकर गया और उसके बदले 2500 रुपये ले लिए। दूसरी बार 490 रुपये की फिजिक्स की किताब के लिए 3000 रुपये और तीसरी बार कंप्यूटर माउस के लिए 3000 रुपये ले लिए। इस बारे में जब आदित्य को पता चला तो उन्होंने गार्ड्स से कुछ भी लेने को मना कर दिया। हालांकि, गार्ड्स की शिफ्ट्स बदलते रहने के कारण मोरे नए गार्ड्स को शिकार बनाता चला गया। इत्तेफाक से जब बीते गुरुवार को वह एक बार फिर मातोश्री पहुंचा तो आदित्य घर पर ही थे। इस बार जब गार्ड्स ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कोई सामान मंगाया है, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। इस पर मोरे को हिरासत में ले लिया गया। Post Views: 279