महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरव्यवसायशहर और राज्य मुंबई: एक हजार रुपये में दे रहा था लोकल ट्रेन के फर्जी पास! गिरफ्तार 24th January 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें आम लोगों के लिए अभी शुरू नहीं हुई हैं, पर लोकल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या पिछले कुछ सप्ताहों में खासी बढ़ गई है। शक किया जा रहा था कि काफी यात्रियों ने फर्जी पहचान पत्र से रेलवे के पास बनवाए हैं। वह आशंका सही साबित हुई है।साइबर पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी पहचान पत्र बनाता था। उसने इन पहचान पत्रों को बेचने के लिए सोशल मीडिया पर ही प्रचार करना शुरू कर दिया था। आरोपी की पहचान शिवा मिश्रा के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर किया प्रचारमिश्रा ने सोशल मीडिया पर अपना मोबाइल नंबर लिख छोड़ा था। उसने प्रचार किया था कि जिस किसी को भी लोकल ट्रेन में सफर करना हो और पहचान पत्र चाहिए, तो बताए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करे। साइबर पुलिस स्टेशन की डीसीपी रश्मि करंदीकर को जब इस विज्ञापन के बारे में पता चला, तो उन्होंने एक फर्जी कस्टमर तैयार करवाया और फिर दिए गए मोबाइल नंबर पर आरोपी से संपर्क करवाया। हजार रुपये में बीएमसी का आईडी कार्ड देने का दावा!आरोपी ने हजार रुपये में बीएमसी का आईडी कार्ड देने का वायदा किया। पुलिस के फर्जी कस्टमर ने हां कर दी और बदलापुर के रहनेवाले शिवा मिश्रा को एक खास जगह बुलाया। जैसे ही आरोपी बताई जगह पर पहुंचा, पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया। साइबर पुलिस ने उसके पास से फर्जी आईकार्ड बनाने वाली सारी सामग्री, उसका मोबाइल और लैपटॉप, कंप्यूटर और प्रिंटर भी जब्त कर लिया है। Post Views: 169