मुंबई: एनसीपी की बड़ी कार्रवाई…विधायक दल के नेता पद से हटाए गए अजित पवार

मुंबई: मुंबई में शरद पवार एनसीपी विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं, जिसमें धनंजय मुंडे समेत वे विधायक भी पहुंचे हैं जो सुबह अजित पवार के साथ राजभवन गए थे। इस बैठक में कुल 50 विधायक मौजूद हैं। अजित पवार को एनसीपी के विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया है। दूसरी तरफ देवेंद्र फडणवीस के शपथग्रहण के खिलाफ एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।