ब्रेकिंग न्यूज़व्यवसायशहर और राज्य मुंबई एयरपोर्ट पर 80 करोड़ की ड्रग्स बरामद! 6th October 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट से एक तस्कर के पास से डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 16 किलो ड्रग्स बरामद किया है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। इसे विदेश से मुंबई लाया गया था और दिल्ली ले जाना था। ड्रग्स को भारत पहुंचाने के लिए आरोपी को एडवांस में 80 हजार रुपए मिले थे। आरोपी ने 80 करोड़ का ड्रग्स ट्रॉली बैग के अंदर छिपाया था! मुंबई DRI ने एक अक्टूबर को वाशी के पास एक ट्रक से 198 किलो ड्रग्स और 9 किलो कोकीन बरामद किया था। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 1,476 करोड़ रुपए थी। तस्कर यह ड्रग्स और कोकीन संतरों से लदे ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे। Post Views: 802