ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: केईएम अस्पताल कर्मचारी की मौत के बाद बवाल, जानें- क्या है मामला? 26th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: केईएम अस्पताल के कोरोनावायरस वार्ड में तैनात एक कर्मचारी की मौत के बाद अस्पताल के बाहर सैकड़ों डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य लोग मास्क और अन्य सुरक्षात्मक उपायों के साथ में विरोध करते देखे गए। मृतक अस्पताल कर्मचारी जो चार दिनों से अस्वस्थ था उसे छुट्टी देने से इनकार कर दिया गया था, रविवार की रात उसकी मृत्यु हो गई।कर्मचारी कोरोना संक्रमित था या नहीं इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पायी है, जांच के लिये नमूना भेज दिया गया है। मृतक का शव अभी मोर्चरी में रखा गया है उसे परिवार को नहीं सौंपा गया है। प्रदर्शनकारी कर्मचारी अस्पताल के गलियारों में स्ट्रेचर पर पड़े प्लास्टिक बैग में बंद शवों के सच को भी फोटो के माध्यम से सबके सामने ला रहे है।गौरतलब है कि केईएम अस्पताल की खामियों को लेकर विवाद काफी बढ़ता ही जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में भाजपा विधायक नितेश राणे द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में केईएम अस्पताल के एक वार्ड में मरीजों के बगल में बॉडी बैग्स में लिपटे शव पड़े हुए दिखाये गये थे। हालांकि इस मामले में केईएम अस्पताल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी थी।इसी क्रम में भाजपा विधायक राम कदम ने 15 मई को किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल का एक वीडियो ट्वीट किया था। इस वीडियो में कुछ रोगियों को अस्पताल के फर्श पर सोते और बैठे दिखाया गया था। भाजपा नेताओं का आरोप है कि अस्पताल में पर्याप्त बिस्तर उपलब्ध नहीं है, इसलिये रोगियों को फर्श पर रहना पड़ रहा है। Post Views: 171