महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें मुंबई: तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ के छात्रों ने ली कचरा प्रबंधन की जानकारी 7th February 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: तिलक महाराष्ट्र विश्वविद्यालय के छात्रों ने गतदिनों मुंबई मनपा के अधिकारियों से मिलकर कचरा प्रबंधन की जानकारी हासिल की। प्रोफ़ेसर स्मिता वारघड़े तथा क्षेत्र कार्य मार्गदर्शक श्वेता कनवज़े के मार्गदर्शन में छात्रों ने कई दिनों तक क्षेत्र कार्य किया तथा कचरा वर्गीकरण आदि के बारे में तमाम जानकारियां हासिल की। इस अवसर पर चित्रकला और खेल के माध्यम से बच्चों को कचरा का महत्व, सूखा-गीला कचरा वर्गीकरण करना समझाया गया तथा युवाओं के लिए कचरा प्रबंधन पर चर्चा सत्र का आयोजन किया गया।कचरा नहीं संपत्ति विषयक फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। चेम्बूर-गोवंडी स्थित वैभव नगर एक सोसायटी में कचरा प्रबंधन पर तमाम स्पर्धाएं आयोजित की गईं तथा विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर सब इंजीनियर गणेश चांदोलकर तथा स्वच्छता निरीक्षक राजेश परड़वाल ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में मनपा के कनिष्ठ अवेक्षक प्रवीण धनावड़े, कविता कर्दल, बाबू भिसे, विनया पाताडे, ताई सोनावड़े, रत्ना बनसोड़े, अंजू तायड़े, ज्योति गायकवाड़ आदि उपस्थित रहे। Post Views: 214